Up Board 10th Me 90 Percent Kaise Laye: ये तरीका अपनाकर 10वीं में 90% से अधिक अंक लाएं, जानें पूरी रणनीति @upmsp.edu.in

Up Board 10th Me 90 Percent Kaise Laye: यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षाओं के डेट बिल्कुल करीब में आ चुका है बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी विद्यार्थियों के अंदर इन दोनों बेचैनी छाई हुई है क्योंकि हाई स्कूल में अच्छा अंक आने पर ही आगे की पढ़ाई में वरीयता मिलती है जिन विद्यार्थियों के हाई स्कूल में कम अंक आ जाते हैं उनको आगे चलकर बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थी को इस समय अपने सही रणनीति का इस्तेमाल करना होगा क्योंकि ज्यादातर विद्यार्थी तैयारी शुरू में अच्छा करते हैं लेकिन जैसे-जैसे परीक्षा करीब में आता है वैसे-वैसे लापरवाही करके अपने तैयारी को बेकार कर लेते हैं और साथ ही कुछ पढ़ाकू विद्यार्थी तैयारी करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं लेकिन उनका भी बोर्ड में अच्छा अंक नहीं आ पाता।

Up Board 10th Me 90 Percent Kaise Laye
Up Board 10th Me 90 Percent Kaise Laye: ये तरीका अपनाकर 10वीं में 90% से अधिक अंक लाएं, जानें पूरी रणनीति

क्योंकि बोर्ड परीक्षा के दौरान कई तरह के रूल को फॉलो करना होता है इसके बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए बहुत से विद्यार्थियों का मानना है कि जिन लोगों का राइटिंग अच्छा होता है उन्हीं के परसेंट बढ़िया होता है लेकिन जो तरीका इस लेख की मदद से बताई जा रही है उस तरीके को फॉलो कर लिए तो स्कूल के सभी विद्यार्थियों से ज्यादा अंक आपका होगा इस लेख को अंत तक पढ़ना जारी रखें और इसी तरह के अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप या व्हाट्सएप चैनल ज्वाइन कर सकते हैं।

Up Board 10th Me 90 Percent Kaise Laye: Overview

बोर्ड नामउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज
परीक्षा का नामयूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा 2024
Post NameUp Board 10th Me 90 Percent Kaise Laye
Categoryयूपी बोर्ड में परसेंटेज कैसे लाएं?
एग्जाम डेट22 फरवरी से 9 मार्च 2024
वर्ष2024
समय अवधि3 घंटा 15 मिनट
परीक्षा समयसुबह 7:15 से 11:45
Up Board Hindi Model Paper 2024 PdfClick Below
Official websitehttps://upmsp.edu.in

Up Board 10th Me 90 Percent Kaise Laye

यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा 2024 को देने वाले सभी छात्रों के मन में हमेशा एक ही प्रश्न होता है कि Up Board 10th Me 90 Percent Kaise Laye और साथ ही उनका सपना भी होता है कि 90% से अधिक अंक लाकर अपने विद्यालय के साथ ही जिला को टॉप करके घर वालों का नाम रोशन करें लेकिन बच्चों को सही रणनीति के बारे में पता नहीं चल पाती जिसके कारण सब कुछ आते हुए भी उसका अच्छा अंक नहीं आ पाता है।

हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में अच्छा अंक लाने के लिए विद्यार्थी को बहुत सारे तरीके को अपनाना होता है सबसे पहले तो पूरे सिलेबस को खत्म करना होगा सिलेबस खत्म होने के बाद मॉडल पेपर को हल करना चाहिए साथ ही जो प्रश्न ना आए उसकी समीक्षा करके पुनः टॉपिक का रिवीजन करें ऐसा करने से निश्चित है कि आपके साथ पढ़ रहे लोगों की तुलना में ज्यादा अंक आएगा।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल टॉप कैसे करें?

जैसा कि आप सभी को पता होगा यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा अगले माह 22 फरवरी से आयोजित की जाएगी ऐसे में देखा जाए तो विद्यार्थी के पास बहुत कम समय बचा हुआ है लेकिन परीक्षा के बच्चे अंतिम दिनों में नीचे बताई गए निम्नवत तरीके को अपना कर हर विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में टॉप कर सकता है –

  • टाइम टेबल से तैयारी करें- सबसे पहले जो विद्यार्थी बिना टाइम टेबल बनाए अपने पढ़ाई को करते हैं उनका कोई टारगेट ही नहीं होता जब चाहे तब पढ़ते हैं ऐसे में उनका अच्छा अंक आना बड़ा मुश्किल हो जाता है, इसलिए टाइम टेबल बनाकर ही पढ़ाई करें।
  • टाइम टेबल कैसे बनाएं- टाइम टेबल बनाना तो बहुत आसान है लेकिन स्टूडेंट को फॉलो करने में कठिनाई होती है इसलिए जब भी टाइम टेबल बनाएं तो एक छोटे समय को टारगेट करते हुए बनाएं फिर धीरे-धीरे अपने टाइम टेबल को अपडेट करके पढ़ाई का समय बढ़ा सकते हैं।
  • मॉडल पेपर से प्रश्न को हल करें- बोर्ड परीक्षा होने में बचे कम दिनों में सभी विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि प्रत्येक विषय के मॉडल पेपर को अपने मोबाइल फोन में समय देखकर ही सॉल्व करना प्रारंभ करें अगर समय से ज्यादा वक्त प्रश्न को हल करने में लग जा रहा घबराने की जरूरत नहीं है; प्रैक्टिस करते-करते समय से पहले प्रश्न हल होने लगेगा जो भी प्रश्न गलत हो उसकी समीक्षा जरूर करें और उस टॉपिक को और बेहतर से पुनः दोहराने का प्रयास करें।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024

यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा 600 अंकों का होता है जिसे उत्तीर्ण करने के लिए विद्यार्थी को सभी विषय में 33% लाने होते हैं वहीं अगर बात करें प्रैक्टिकल परीक्षा 180 अंकों का होता है जो की बोर्ड परीक्षा के दृष्टि से प्रैक्टिकल में अच्छे अंक आना विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है साथ ही बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रत्येक विषय 70 अंकों का होता होता है जिसको हल करने के लिए 3 घंटा 15 मिनट का समय जिसमें 15 मिनट प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए होता है।

Up Board Admit Card 2024 Latest UpdateClick Here
Up Board Hindi Model Paper 2024 PdfClick Here
UPMSP Roll Number Search By Name 2024 Up BoardClick Here

Up Board 10th Me 90 Percent Kaise Laye: FAQ’s

यूपी बोर्ड दसवीं में 90% कैसे लाएं?

यूपी बोर्ड 10वीं में 90% लाने के लिए विद्यार्थी को आखिरी समय में पूरे रणनीति के साथ अपने पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए।

यूपी बोर्ड 10वीं में टॉप कैसे करें?

यूपी बोर्ड 10वीं में टॉप करने के लिए विद्यार्थी को प्रत्येक विषय में अच्छा समय देकर हर एक टॉपिक को खूब अच्छी तरह से बार-बार रिवीजन करना है और परीक्षा के आखिरी समय में मॉडल पेपर को हल करके टॉप कर सकते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Up Board Result 2024 Live Today Update: थोड़ी देर में रिजल्ट जारी UP Board 10th Math Exam Paper 2024: डाउनलोड करें सॉल्यूशन पेपर UP Board 10th 22 February Hindi Answer Key 2024: यहां से चेक Free Fire Max गेम को PC पर कैसे इंस्टॉल करें Bihar Board 12th Result kab Aayega 2024: इस डेट को आएगा